इटारसी। नगर पालिका परिषद में किराया वृद्धि के फैसले के विरोध में व्यापारी लामबंद हो रहे हैं। व्यापारियों ने फिलहाल गांधीवादी तरीके से विरोध करने की पहल की है। इसके तहत आज नगर के सभी दुकानदार काली पट्टी बांधकर अपना कारोबार करेंगे। बुधवार को सभी लोग जयस्तंभ चौक पर धरना देंगे।
संयुक्त व्यापार महासंघ के बैनर तले व्यापारी आंदोलन की शुरुआत कर रहे हैं। इन व्यापारियों ने नपा के आधिपत्य की दुकानों का किराया बढ़ाने के विरोध में मोर्चा खोल दिया है। संयुक्त व्यापार महासंघ ने नगर पालिका परिषद से किराया वृद्धि का निर्णय वापस लेने की मांग की है। इसके लिए 4 और 5 मार्च को व्यापारी काला में रिबन बांधकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन करेंगे।
इस आंदोलन के अंतर्गत दुकान खुली रहेगी और व्यापारी रिबन बांधकर ने व्यवसाय करेंगे। बुधवार शाम को 5 बजे व्यापारी जयस्तंभ चौक पर दो एकत्र होंगे और 30 मिनट का मौन प्रदर्शन करेंगे। इसके पहले कांग्रेस पार्षद दल प्रस्ताव के विरोध में नपा अपील समिति के लिए सीएमओ को पत्र दे चुका है।