इटारसी। आदिवासी ब्लॉक केसला के नीमखेड़ा में आज 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुण्डा (Lord Birsa Munda) की जयंती बड़े धूमधाम से मनी। बिरसा मुंडा 25 साल की उम्र में 200 साल अंग्रेजों हुकूमत को हिला देने वाला एक आदिवासी योद्धा थे।
देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाला महान आदिवासी नेता माने जाते थे। जिले के विभिन्न ग्रामों में जगह जगह पर जयंती बड़े धूमधाम से मनायी। इस दौरान आदिवासी नृत्य, कासदाखुर्द एवं चांदकिया की टीम ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पारंपरिक वेशभूषा के साथ प्रस्तुत किया।
एक आदिवासी ने बिरसा मुंडा की वेशभूषा भी धारण की थी जिसमें हाथ में तीर कमान था। इस दौरान रैली निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में आदिवासी शामिल हुए।
इस अवसर पर आदिवासी कल्याण समिति केसला अध्यक्ष ईश्वरदास उईके, पूर्व जनपद अध्यक्ष गणपत उईके, ज्ञान सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य तारा बरकडे, आदिवासी सेवा समिति तिलक सेदूर अध्यक्ष बलदेव तेकाम, पूर्व जनपद सदस्य फागराम, रामप्रीत परते, आदिवासी विकास परिषद जिलाध्यक्ष अरुण प्रधान, महिला संरक्षक मंजू धुर्वे एवं श्यामा उईके, सुनीता सल्लाम, सुषमा वरकडे, जनपद सदस्य नागले संजय कुमार तुमराम, मीडिया प्रभारी विनोद वारिवा सहित क्षेत्र के महिला पुरुषों ने हिस्सा लिया।