इटारसी। आरपीएफ दिवस के अवसर पर जबलपुर जोन मुख्यालय पर हुए कार्यक्रम में भोपाल और जबलपुर मंडल की टीम ने पांरपरिक गेड़ी नृत्य से सबका मन मोह लिया। 18 सदस्यीय टोली में इटारसी, भोपाल और जबलपुर के कलाकार शामिल थे, जो आरपीएफ में कार्यरत हैं। इस दल ने पारंपरिक आदिवासी परिधान में गेड़ी नृत्य किया तो वहीं मोटर सायकिल शो ने भी लोगों का दिल जीत लिया।
जबलपुर के रेलवे स्टेडियम (Railway Stadium) में हुए आरपीएफ (RPF) के 37 वे स्थापना दिवस पर भव्य परेड भी हुई। इस अवसर पर जोन के महाप्रबंधक शैलेन्द्र सिंह (Shailendra Singh) ने बतौर मुख्य अतिथि परेड की सलामी ली। महिला कल्याण संगठन अध्यक्ष श्रीमती अर्चना सिंह भी विशेष तौर पर मौजूद रहीं। स्वागत भाषण आरपीएफ के महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त ने सभी आगंतुकों एवं पमरे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष श्रीमती सिंह का स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने आरपीएफ के महानिदेशक द्वारा जारी किये अधिचिह्न एवं प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किये। मुख्य अतिथि ने दोनों टीमों को एक-एक लाख रुपए की राशि भी प्रदान की है।