इटारसी। आदिवासी समाज द्वारा पारंपरिक तरीके से 11 मई को समाज का विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसे शिव-पार्वती आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन एवं धार्मिक व सांस्कृतिक, सामाजिक विचार सम्मेलन का नाम दिया है।
आयोजन को लेकर आज आदिवासी समाज की एक बैठक का आयोजन बड़ावदेव पेनठाना ग्राम घोघरी, ग्राम पंचायत गजपुर, तहसील इटारसी, जिला नर्मदापुरम में किया गया। इस अवसर पर समाज के सम्मेलन की रूपरेखा बनाकर उसमें अधिक से अधिक समाजजन शामिल हों, इस पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर शिवराम उईके, आकाश कुशराम, अशीष उईके, जियालाल मर्सकोले, गणेश परते, श्याम, अंकित मर्सकोले, मोनू परते, प्रशांत उईके, प्रमोद उईके, राजू उईके आदि उपस्थित थे।