बोहानी के पास दुर्घटना से दो घंटे यातायात प्रभावित

Post by: Rohit Nage

इटारसी। यहां इटारसी स्टेशन से प्रयागराज (छिवकी) जा रही पैसेंजर ट्रेन (Passenger Train) बोहानी रेलवे स्टेशन (Bohani Railway Station) के पास बेपटरी हो गई। जैसे ही यात्रियों से भरी इंजन के बाद की बोगी रेलवे ट्रैक से उतरी वैसे ही हड़कंप मच गया। इस घटना में किसी तरह की जनहानि तो नहीं हुई, अलबत्ता इस रूट पर करीब दो घंटे तक रेल यातायात प्रभावित हुआ। 12 बजकर 20 मिनट पर यातायात सुचारू हुआ। इस दौरान अप और डाउन 02233, 02791, 01061, ट्रेनें लेट हुईं।
IMG 20210331 WA0126घटना की सूचना मिलने के बाद तुरंत की पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्यालय जबलपुर और इटारसी में खतरे का सायरन (Siren)बजा जिसके बाद जबलपुर (Jabalpur) और इटारसी (Itarsi) स्टेशन से दुर्घटना राहत वैन घटनास्थल पर रवाना हुई।
रेल सूत्रों के अनुसार शाम को इटारसी रेलवे स्टेशन से करीब डेढ़ सौ यात्रियों को लेकर पैसेंजर ट्रेन रवाना हुई। जैसे ही यह ट्रेन बोहानी स्टेशन के पास पहुंची तभी अचानक ही इंजन के बाद का एक डिब्बा ट्रैक से उतर गया। जबलपुर और इटारसी स्टेशन से रवाना दुर्घटना राहत वैन के कर्मचारियों ने लगातार काम करके यातायात सुरक्षित कराया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!