ट्रैफिक व्यवस्था : बाजार में नहीं घुसेंगे आटो चालक, शाम 5 से रात 9 बजे तक फोरव्हील प्रतिबंधित

Post by: Rohit Nage

इटारसी। शहर के बाजार क्षेत्र की यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने पुलिस का अभियान जारी है। व्यवस्था में बाधा बनने वाले कतिपय आटो चालकों को समझाईश दी गई है कि वे भीड़ भरे बाजार में आटो लेकर न जाएं, अन्यथा जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि बाजार क्षेत्र की यातायात व्यवस्था बिगाडऩे में कतिपय आटो चालकों और फल हाथठेलों का सबसे बड़ा हाथ है। ये कहीं भी बेतरतीब खड़े हो जाते हैं। पूर्व में नियम बना था कि छोटो आटो चालक सवारी छोड़कर तत्काल बाहर आ जाएंगे। लेकिन, इस पर किसी ने भी अमल नहीं किया। अब तो बड़े आटो भी बेखौफ बाजार में घुसते और वहीं रोड पर खड़े हो जाते हैं।

बाजार के भीतर से सवारियां भरते हैं। ऐसे में दूसरों को परेशानी होती है। एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान एवं थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी इटारसी सुनील घावरी ने अपने ट्रैफिक अमले के साथ ऑटो संघ के पदाधिकारियों को समझाइश दी है कि बाजार में ऑटो नहीं लेकर जाना है। ऑटो के कारण यातायात बाधित होता है। अगर कोई ऑटो बाजार में पाया गया तो उसके विरुद्ध न्यायालय की कार्रवाई की जाएगी जिसमें भारी जुर्माना होता है।

बाजार में शाम 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक फोर व्हीलर वाहन भी पूर्णत प्रतिबंध कर दिये हैं। इस व्यवस्था के लिए आरएमएस तिराहा, गुरुद्वारे वाली गली, जय स्तंभ चौक तरफ, नीमवाड़ा पर स्टॉपर लगाकर पॉइंट पर यातायात कर्मचारी लगाए गए हैं। साथ ही यातायात टीम बाजार में लगातार भ्रमण करती रहेगी जो वहां अवस्थित अवैध रूप से खड़े रहेंगे, उनके खिलाफ चालान नहीं करवाई की जाएगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!