इटारसी। यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए आज शहर के ट्रैफिक अमले ने बाजार क्षेत्र में अव्यवस्थित पार्किंग (Parking) पर चालानी कार्रवाई की। एसआई नागेश वर्मा (SI Nagesh Verma) के नेतृत्व में ट्रैफिक विभाग ने चार आटो रिक्शा और एक कार चालक के खिलाफ चालानी कार्रवाई करके 25 सौ रुपए समन शुल्क वसूल किया है। विभाग की यह कार्रवाई जारी है।
ट्रैफिक इंस्पेक्टर वर्मा ने बताया कि बाजार की ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए लगातार लोगों को समझाईश के साथ ही चालानी कार्रवाई भी की जा रही है। जो लोग निर्धारित स्थल पर पार्किंग नहीं कर रहे हैं, उनसे जुर्माना भी वसूला जा रहा है।