ट्रैफिक पुलिस का अमला कर रहा स्कूल वाहनों की जांच

ट्रैफिक पुलिस का अमला कर रहा स्कूल वाहनों की जांच

इटारसी। ट्रैफिक अमला (Traffic police) ने आज स्कूल बसों की चैकिंग की।

पुलिस अधीक्षक डॉ.गुरुकरण सिंह (Superintendent of Police Dr.Gurukaran Singh) के निर्देशन, एएसपी अवधेश प्रताप सिंह, एसडीओपी इटारसी महेंद्र सिंह चौहान, डीएसपी ट्रैफिक संतोष मिश्रा के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी इटारसी रामस्नेह चौहान के नेतृत्व में इटारसी यातायात प्रभारी उप निरीक्षक अशोक बरवड़े एवं उनकी टीम द्वारा स्कूल बसों की लगातार जांच की जा रही है।

लगातार स्कूलों में लगी बस (Bus), मिनीबस (Minibus), मैजिक (Magic) जिनसे स्कूली बच्चों का परिवहन होता है, उनका स्कूलों में जाकर भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। वाहन चालक, परिचालक का भी वैरीफिकेशन (Verification)किया जा रहा है। यदि किसी चालक परिचालक का कोई आपराधिक रिकार्ड पाया जाता है तो स्कूल प्रबंधन को आवश्यक कार्यवाही हेतु कहा जावेगा एवं प्रबंधन को वाहनों में सीसीटीवी कैमरे (CCTV Cameras) फर्स्ट एड बॉक्स (First Aid Box), जीपीएस (GPS), स्पीड गवर्नर (Speed ​​Governor), इमरजेंसी विंडो (Emergency Window), सीज फायर (Cease Fire) आदि लगवाने की समझाइस दी जा रही है। भविष्य में कमी पाई जाने पर स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध कार्यवाही की भी हिदायत दी जा रही है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: