Video: इसे समझें, आपके घर में कोई आपका इंतजार कर रहा है

इटारसी। जब आप घर से बाहर होते हैं तो घर में आपके परिजन आपके घर लौटने का इंतजार करते हैं,अत: जब भी सड़क पर दुपहिया, चार पहिया वाहन से चलें तो नियंत्रित गति रखें और ट्रैफिक रूल्स (Traffic rules) का पालन अवश्य करें। आप भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें। यह संदेश लेकर आज पुलिस और यातायात पुलिस कर्मियों ने हेलमेट (Helmate) पहनकर वाहन रैली निकाली। रैली में नगर निरीक्षक रामस्नेह चौहान (City inspector ramsneh chauhan), ट्रैफिक इंचार्ज, सब इंस्पेक्टर नागेश वर्मा (Sub Inspector Nagesh Verma) सहित पुलिस थाने से प्रधान आरक्षक, आरक्षक और ट्रैफिक पुलिस का अमला शामिल रहा। आज से सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत वाहन रैली से कार्यक्रमों की शुरुआत हुई है। एसडीओपी महेन्द्र मालवीय (SDOP Mahendra Malaviya) ने पुलिस थाने से हेलमेट वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वाहन रैली पुलिस थाने से होकर रेलवे स्टेशन के सामने से सूरजगंज चौराह, एमजीएम कालेज चौराह, तेरहवी लाइन, सराफा बाजार, नीमवाड़ा होकर जयस्तंभ चौक पहुंची। यहां से रैली एमजी मार्ग होकर पुन: रेलवे स्टेशन के सामने, बस स्टेंट के सामने से होकर पुलिस थाने में जाकर संपन्न हुई।
ये संदेश दिया
– कोई भी दुपहिया वाहन बिना हेलमेट पहने न चलाएं
– कोई भी चार पहिया वाहन बिना सीटबेल्ट के न चलाएं
– शराब पीकर किसी भी स्थिति में वाहन चालन न करें
– दुपहिया वाहन पर दो या दो से अधिक सवारी न बैठें
– सड़क पर वाहन चलाते वक्त ट्रैफिक नियमों का पालन करें
– अधिक भीड़ भाड़ भरी सड़कों पर ओवरटेक न करें
इनका कहना है….
सड़क पर यातायात के वक्त हमेशा अपने परिवार का ध्यान रखकर वाहन चालन करें क्योंकि आपके घर वापस लौटने का इंतजार परिजन करतें हैं। आप सुरक्षि रहेंगे तो परिवार भी सुरक्षित रहेगा। परिवार सुरक्षित तो देश भी सुरक्षित रहेगा। ट्रैफिक रूल्स का पालन करेंगे तो आपके और परिवार के लिए बेहतर होगा।
रामस्नेह चौहान (Ramsneh Chauhan, T.I.)