नई गरीबी लाइन के अंडरब्रिज पर बढ़ेगा ट्रैफिक दबाव

इटारसी। गुरुवार से नई गरीबी लाइन अंडर ब्रिज पर ट्रैफिक का भार बढ़ जाएगा। हालांकि अभी इस रोड पर अत्यधिक ट्रैफिक होने से यहां के निवासियों को धूल और ध्वनि प्रदूषण से परेशानियां होने लगी हैं, रोड की खराब हालत से यहां काफी मात्रा में धूल उड़ती है, जबकि 29 दिसंबर से 4 जनवरी तक सोनासांवरी रेलवे गेट बंद रहने से यहां ट्रैफिक बढ़ जाएगा।

रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने एसडीएम को सूचना देकर सोनासांवरी समपार फाटक क्रमांक 226 पर अनुरक्षण कार्य होने से 29 दिसंबर से 4 जनवरी 2023 तक सात दिनों के लिए यहां से आवागमन बंद रखने की सूचना दी है। यह फाटक बंद हो जाने से जाहिर है सबसे करीबी रोड नई गरीबी लाइन का अंडरब्रिज ही है, इस पर ही ट्रैफिक का दबाव बढ़ेगा।

इनका कहना है…

सोनासांवरी गेट बंद होने के बाद ट्रैफिक की कोई बड़ी समस्या नहीं आने वाली है, नई गरीबी लाइन का अंडरब्रिज और ओवरब्रिज से होकर वाहन जा सकते हैं।
मदन सिंह रघुवंशी, एसडीएम

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!