
इटारसी स्टेशन रोड की मरम्मत के बाद आवागमन शुरू
इटारसी। पश्चिम मध्य रेल(West Central Railway) भोपाल मण्डल(Bhopal Division) के इटारसी स्टेशन(Itarsi Station) क्षेत्र में तीन पुलिया(Three culverts) से ग्वाल बाबा(Gwal Baba) रोड का मरम्मत कार्य पूर्ण हो गया। जिसके बाद यहां से आवागमन प्रारंभ हो गया है। उल्लेखनीय है कि इटारसी स्टेशन(Itarsi Station) क्षेत्र में तीन पुलिया से ग्वाल बाबा तक रोड का कुछ हिस्सा बहुत ही जर्जर हो चुका था। रेलवे कर्मियों(Railway personnel) एवं स्थानीय नागरिकों को इस रोड से निकलने में काफी दिक्कत होती थी। नागरिकों एवं रेल कर्मियों को इस समस्या से निजात दिलाने मण्डल रेल प्रबंधक, इंजीनियरिंग विभाग द्वारा रोड की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। ज्यादा जर्जर अवस्था वाले हिस्से का कार्य पूरा कर आवागमन शुक्रवार से शुरू कर दिया है।
TAGS Bhopal Divisiongwal babaRailway personnelroadThree culvertsTraffic started after repairing Itarsi station roadWest central railway