इटारसी। रेलवे बोर्ड के द्वारा जेपीओ जारी करके ट्रेन मैनेजर्स को बैगन के हैंडब्रेक बांधने के निर्देश का ट्रेन मैनेजर्स ने कड़ा विरोध किया है। अब तक यह कार्य पॉइंट्समैन करते हैं। विरोध में ट्रेन मैनेजर्स के संगठन ऑल इंडिया गार्ड कॉउंसिल के केन्द्रीय नेतृत्व के आह्वान पर यहां लॉबी के सामने गेट मीटिंग कर विरोध जताया।
इटारसी लॉबी के सामने आल इंडिया गार्ड काउंसिल के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर रेलवे बोर्ड के JPO के विरूद्ध एक दिवसीय सांकेतिक विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ट्रेन मैनेजरों ने काली रिबन एवं बैच लगाकर अपनी ड्यूटी की। इस दौरान लॉबी के सामने एक गेट मीटिंग की गयी जिसे जोनल सचिव मनोज कुमार ने संबोधित किया।
उन्होंने बताया कि रेलवे बोर्ड के द्वारा JPO जारी करके ट्रेन मैनेजर के द्वारा वैगन के हैंड ब्रेक बांधने के लिए निर्देश दिया गया है जो कार्य अब तक पॉइंट्समैन के द्वारा किया जाता रहा है, हम रेल प्रशासन के इस निर्णय की कड़ी आलोचना करते हैं। गेट मीटिंग को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने इस मुद्दे पर रेल प्रशासन द्वारा अपना फैसला वापस लिए जाने तक संघर्ष की बात कही। सांकेतिक विरोध प्रदर्शन में AIGC इटारसी एवं अन्य शाखाओं के ट्रेन मैनेजरों ने अपनी भागीदारी दर्ज की और काली पट्टी बांधकर रेलवे बोर्ड के द्वारा जारी किये गये JPO के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया।