पंचायत चुनाव के लिए एआरओ को दिया प्रशिक्षण

Post by: Poonam Soni

सिवनी मालवा। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन की प्रक्रिया के तहत जनपद पंचायत के सभा कक्ष में नाम निर्देशन प्राप्त करने के संबंध में समस्त सहायक रिटर्निंग अधिकारियों एवं उनकी सहयोगी टीम को विस्तृत रूप से प्रशिक्षण दिया। 13 दिसंबर 2021 से नियत केंद्रों पर पंच एवं सरपंच पद के प्रत्याशियों के नाम निर्देशन प्राप्त किए जाएंगे।
नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति वापसी हेतु जनपद पंचायत सिवनी मालवा में एसपी उमरिया उपयंत्री तवा नहर (SP Umaria Deputy Engineer Tawa Canal), पंचायत भवन लोखरतलाई में अमित पाल उपयंत्री मनरेगा, पंचायत भवन खपरिया में बीके गायकवाड़ उपयंत्री तवा नहर, पंचायत भवन सतवासा में बीके नामदेव उपयंत्री तवा नहर, पंचायत भवन बाबरी में एमएल सोनिया अनुविभागीय अधिकारी तवा नहर संभाग, पंचायत भवन नंदरवाड़ा में रूपेश नागले उप यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, पंचायत भवन वघवाड़ा में डीके उपाध्याय उपयंत्री मनरेगा, पंचायत भवन शिवपुर में श्रीमती रजनी कोचेकर सहायक यंत्री मनरेगा, पंचायत भवन पगढाल मे दूसरी निधि मालवीय उप यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को रखा है। पंचायत प्रशिक्षण में तहसीलदार प्रमेश जैन, नायब तहसीलदार महिमा मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दुर्गेश भूमरकर, संजय तिवारी द्वारा प्रशिक्षण दिया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!