विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण

विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण

नर्मदापुरम। आगामी विधानसभा निर्वाचन (Assembly Election) 2023 के दृष्टिगत बुधवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह (Collector and District Election Officer Neeraj Kumar Singh) की अध्यक्षता में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (Registration Officer) और सहायक रजिस्ट्रीकरण का प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया।

इस दौरान राष्ट्रीय मास्टर ट्रेनर पंकज दुबे (Master Trainer Pankaj Dubey) ने मतदाता सूची के संबंध में फॉर्म 6,7 एवं 8 के निराकरण में अपनाई जानी वाली प्रक्रिया, निर्वाचन संबंधी आवेदनों का निराकरण, बीएलओ रजिस्टर का संधारण, बीएलओ एप का संचालन इत्यादि बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही निर्वाचन से जुड़ी आवश्यक जानकारी भी दी गई। बैठक में संयुक्त कलेक्टर फरहीन खान, निर्वाचन सुपरवाइजर कैलाश दुबे सहित उपस्थित रहें।

सभी रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और सहायक रजिस्ट्रीकरण वीसी के जरिए बैठक में शामिल हुए। कलेक्टर श्री सिंह ने विभागवार सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की भी विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देशित किया कि शिकायतों के निराकरण में अधिकारी कोताही न बरतें। उन्होंने प्रमुख रूप से महिला एवं बाल विकास, राजस्व एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों को गंभीरता से शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश दिए।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: