इटारसी। लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासन और पुलिस अपनी तैयारियां कर रहा है। इसके लिए अधिकारी और कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ऐसा ही एक प्रशिक्षण आज यहां कविवर भवानी प्रसाद मिश्रा आडिटोरियम में संपन्न हुआ।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अनुभाग इटारसी ने अनुभाग के समस्त थाने के अधिकारी-कर्मचारी एवं ग्राम कोटवार का एकदिवसीय चुनाव प्रशिक्षण आडिटोरियम में दिया। प्रशिक्षण में एसडीओपी इटारसी महेंद्र सिंह चौहान, यातायात डीएसपी संतोष मिश्रा ने चुनाव संबंधित मार्गदर्शन दिया।
इस अवसर पर इटारसी थाना प्रभारी गौरव बुंदेला, पथरोटा प्रभारी संजीव पवार, केसला प्रभारी एकनाथ झड़बडे, रामपुर प्रभारी विपिन पाल, तवानगर प्रभारी संजय पांडे, डिवीजन का बल सहित ग्राम कोटवार उपस्थिति रहे।