नर्मदापुरम। जिला निर्वाचन अधिकारी नर्मदापुरम नीरज कुमार सिंह (Neeraj Kumar Singh) द्वारा 5 नवंबर से प्रारंभ हो रही विधानसभा निर्वाचन कर्मियों जिसमें पीठासीन अधिकारी से लेकर पोलिंग ऑफीसर क्रमांक 3 तक हैं। सभी के ड्यूटी आदेश जारी किए जा चुके हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी निर्वाचन प्रशिक्षण प्रबंधन शत्रुंजय बिसेन (Shatrunjay Bisen) ने बताया कि निर्वाचन की ट्रेनिंग 5 नवंबर से प्रारंभ हो रही है। उन्होंने सभी विभागों के कार्यालय प्रमुखों से कहा है कि सभी मतदान कर्मियों को ड्यूटी आदेश के संबंध में सूचित किया जाना सुनिश्चित कराएं।
किसी भी स्थिति में कोई अवकाश किसी भी कार्यालय में नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि यदि कोई लोक सेवक अपना चुनाव ड्यूटी आदेश लेने से इनकार करता है या कोई छोटी-मोटी टाइपिंग त्रुटि बताकर नहीं लेता है तो उसके निवास पर चस्पा कर कर गवाही का हस्ताक्षर लेकर आदेश तामील कराई जाए।