इटारसी। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर विधानसभावार प्रशिक्षण कार्यशाला जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पुष्पराज सिंह पटेल व जिला संगठन मंत्री मधुसूदन यादव द्वारा नर्मदापुरम जिले में आयोजित की जा रही है।
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश प्रवक्ता व नर्मदापुरम कांग्रेस जिला मीडिया विभाग प्रभारी राजकुमार केलू उपाध्याय ने बताया कि मिशन 2023 के अंतर्गत नर्मदापुरम जिले की विधानसभा 136 सिवनी मालवा,137 नर्मदापुरम (होशंगाबाद) के समस्त ब्लॉक, नगर, मंडलम, सेक्टर अध्यक्ष व बीएलए का बूथ प्रबंधन प्रशिक्षण व मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यशाला 29 अप्रैल 2023 शनिवार को दोपहर 1 बजे यादव भवन सूरजगंज इटारसी में आयोजित की गई है जिसमें मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त प्रशिक्षण प्रभारी आनंद चौरसिया व सहप्रभारी ललित सेन मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।
30 अप्रैल 2023 रविवार को दोपहर 2 बजे अस्पताल के पास मेन रोड बाबई में 138 सोहागपुर विधानसभा की प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई है। नर्मदापुरम जिला कांग्रेस संगठन मंत्री मधुसूदन यादव ने कहा कि उपरोक्त सभी प्रशिक्षण कार्यशाला में मप्र कांग्रेस कमेटी के निर्देश अनुसार विधानसभा के समस्त ब्लॉक,नगर,मंडलम, सेक्टर अध्यक्ष व बीएलए की उपस्थिति अनिवार्य है।