इटारसी। बीना-भोपाल-इटारसी के बीच रेलों की गति बढ़ाने रेलवे ट्रैक में व्यापक सुधार कर रही है। यहां ट्रैक में अधिकाधिक थिक बेव स्विच का उपयोग किया गया है और सिग्नल प्रणाली को आधुनिक बनाया गया है। सभी संबंधित उपकरणों को नियमित जांच एवं आवष्यकता अनुसार उनका अनुरक्षण किया जा रहा है। भोपाल मण्डल के बीना-इटारसी रेल खंड पर यात्री गाड़ियों को 130 किमी प्रति घंटे की गति से चलाने की अनुमति मुख्यालय से प्राप्त होने के बाद से मंडल से होकर चलने वाली हाई स्पीड सुपरफास्ट गाड़ियों, राजधानी, शताब्दी, दुरंतो को 130 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलाया जा रहा है।
मण्डल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय के मार्गदर्शन में भोपाल मंडल रेल प्रशासन मेल/एक्सप्रेस गाड़ियों एवं मालगाड़ियों की गति बढ़ाने की दिशा में लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में मण्डल से होकर गुजरने वाली 09 जोड़ी एक्सप्रेस स्पेशल गाड़ियों को भी इटारसी-बीना रेल खण्ड पर अधिकतम 130 किमी प्रति घंटे की गति से चलाने अनुमति मुख्यालय द्वारा दी गई है। गाड़ी संख्या 02143/02144 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सुल्तानपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल, 02597/02598 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस साप्ताहिक अंत्योदय एक्सप्रेस स्पेशल, 05015/05016 गोरखपुर-यशवंतपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल, 02277/02278 तिरुपति-जम्मूतवी साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस स्पेशल, 02107/02108 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-लखनऊ जंक्शन त्रि साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल, 02161/02162 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-आगरा कैंट साप्ताहिक लश्कर एक्सप्रेस स्पेशल, 01073/01074 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-प्रतापगढ़ द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल, 04071/04072 पुडुचेरी-नई दिल्ली साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल एवं 06011/06012 कन्याकुमारी-हजरत निजामुद्दीन द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल शामिल हैं। वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक विजय प्रकाश ने बताया कि अभी तक बीना-भोपाल-इटारसी रेल खण्ड पर इन यात्री गाड़ियों को अधिकतम 110 किमी प्रति घंटे की गति से चलाया जा रहा था। यात्री गाड़ियों की गति 130 किमी प्रति घंटा तक बढ़ाने का कार्य सर्व प्रथम भोपाल मंडल द्वारा बीना-भोपाल-इटारसी रेल मार्ग पर किया गया है। अब गाड़ियों की गति बीना-इटारसी रेल खण्ड पर बढ़ जाने से यात्रा समय की बचत होगी।