पारेषण क्षमता में वृद्धि करने ट्रांसको ने स्थापित किया ट्रांसफार्मर

पारेषण क्षमता में वृद्धि करने ट्रांसको ने स्थापित किया ट्रांसफार्मर

होशंगाबाद। मप्र पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (MP Power Transmission Company Limited) के अंतर्गत 132 के व्ही उपकेंद्र पिपरिया (Pipariya) में एक अतिरिक्त 132/33 के व्ही 63 एमवीए ट्रांसफार्मर सफलतापूर्वक स्थापित किया है। इससे पिपरिया उपकेंद्र की स्थापित क्षमता बढ़कर 126 एमवीए हो गई है, जिससे किसी भी एक ट्रांसफार्मर में व्यवधान आने पर उपकेंद्र का लोड दूसरे ट्रांसफार्मर से मैनेज हो सकेगा।
मप पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड के जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत ओझा (Shashikant Ojha) ने बताया कि इससे होशंगाबाद जिले की विद्युत पारेषण व्यवस्था को और मजबूती प्रदान हुई है। वैसे भी 220 के व्ही के 03 उपकेन्द्रों व 132 के व्ही के 05 उपकेन्द्रों के साथ होशंगाबाद जिला विद्युत पारेषण के मामले में पहले से ही बहुत भरोसेमंद रहा है। होशंगाबाद जिले में अब कुल स्थापित क्षमता बढ़कर 1799 एमवीए की हो गई है, जिसमें 220 के व्ही साइड 1080 एमवीए तथा 132के व्ही साइड 719 एमवीए है।
उल्लेखनीय है कि होशंगाबाद जिले को 220 के व्ही उपकेंद्र होशंगाबाद (320 तथा 100 एमवीए), 220 के व्ही उपकेंद्र पिपरिया(480 तथा 90 एमवीए), 220 के व्ही उपकेंद्र इटारसी (280 तथा 90 एमवीए), 132 के व्ही उपकेंद्र पिपरिया (126 एमवीए), 132 के व्ही उपकेंद्र बनखेड़ी(103 एमवीए), 132 के व्ही उपकेंद्र सेमरी हरचंद (80 एमवीए), 132 के व्ही उपकेंद्र सिवनी मालवा (80 एमवीए), 132 के व्ही उपकेंद्र सोहागपुर (50 एमवीए) से विद्युत आपूर्ति की जाती है जो जिले में विद्युत पारेषण व्यवस्था को न केवल मजबूती प्रदान करती है बल्कि इससे उपभोक्ताओं को उचित गुणवत्ता की भरोसेमंद विद्युत उपलब्ध रहती है। ट्रांसफार्मर स्थापित करने अधीक्षण अभियंता (परीक्षण एवं संचार) भोपाल डीएस बिसेन, कार्यपालन अभियंता (परीक्षण) संभाग होशंगाबाद, अनुराग राय, सहायक अभियंता 132 के व्ही उपकेंद्र पिपरिया जितेन्द्र लोहाना, कनिष्ठ अभियंता परीक्षण दीपक यादव, संदीप खातरकर तथा समस्त सहायक स्टाफ एवं मेंटिनेंस स्टाफ जिसमें परीक्षण सहायक रूपेश मरावी, एसपी कुशवाहा, हरीश रघुवंशी, हेमंत रैकवार और वरिष्ठ लाईनमेन सुदामा कौरव के प्रयास कोविड महामारी के बीच उल्लेखनीय रहे।
रेलवे, सुरक्षा संस्थानों और औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण वैसे भी होशंगाबाद मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के लिये हमेशा से महत्वपूर्ण और संवेदनशील रहा है। पश्चिम मध्य रेलवे लाइन के विद्युतीकरण में मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने अनेक उपकेन्द्रों में कम से कम एक ट्रेक्शन फीडर का निर्माण किया है, तथा अनेक उपकेन्द्रों की क्षमता वृध्दि भी रेलवे की आवश्यकतानुसार तय समय सीमा से पहली ही सुनिश्चत कर ली थी इसके अलावा कुछ नये उपकेन्द्रों का निर्माण भी किया है। होशंगाबाद जिले में 132 के व्ही के 04 ट्रेक्शन फीडर है, जो रेलों के संचालन के लिए विद्युत आपूर्ति करते है। साथ ही 220 के.व्ही. उपकेन्द्र होशंगाबाद से 132 केव्ही के अति उच्चदाब विद्युत उपभोक्ताओं के लिये 05 डेडिकेटेड फीडर भी निर्गमित हुए हंै। प्रदेश के अन्य जिले के मुकाबले होशंगाबाद जिले की पारेषण क्षमता बहुत मजबूत और बहुत भरोसमंद है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!