
नपाध्यक्ष ने मोबाइल के जरिए प्रधानमंत्री आवास के 1-1 लाख रुपए 467 हितग्राहियों के खाते में किए ट्रांसफर
– जिला हॉकी संघ ने नगरपालिका के स्वच्छता के लिए किए कार्यों पर सम्मान किया
इटारसी। नगरपालिका परिषद (Municipal Council) द्वारा मप्र स्थापना दिवस (MP Foundation Day) के अवसर पर स्वच्छता दूत और स्वच्छता के लिए कार्य करने वाले नागरिकों, संस्थाओं के सम्मान के लिए समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम कॉन्वेंट स्कूल और एकलव्य कोचिंग द्वारा आयोजित कर जयस्तंभ चौक पर दीपोत्सव मनाया। कार्यक्रम के शुभारंभ में जीनियस प्लानेट स्कूल के बच्चों ने मध्य प्रदेश गान प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना (Prime Minister’s Housing Scheme) के 467 हितग्राही परिवारों के खाते में नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipal President Pankaj Choure) ने अपने मोबाइल से एक – एक लाख रुपए पैसे ट्रांसफर किए।
सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी मौजूद रहे। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, सीएमओ हेमेश्वरी पटले, नगरपालिका उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, जल कार्य सभापति गीता देवेंद्र पटेल, स्वास्थ्य सभापति राकेश जाधव, मीरा राजकुमार यादव, पार्षद जिमी कैथवास, कुंदन गौर, शुभम गौर, राहुल प्रधान, कीर्ति दुबे, सीमा भदोरिया, ज्योति राजकुमार बाबरिया, भाजपा जिला महामंत्री मुकेश चंद्र मैना, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी, मंडल अध्यक्ष जोगिंदर सिंह, नगरपालिका पूर्व उपाध्यक्ष अरुण चौधरी, अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष राजू बकोरिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपक अठोतरा, मंडल महामंत्री राहुल चौरे, महिला मोर्चा अध्यक्ष जागृति भदोरिया, बबिता चौहान, सहायक यंत्री मीनाक्षी चौधरी, आदित्य पांडे, स्वच्छता निरीक्षक आरके तिवारी सहित अन्य मौजूद थे।
इंदौर जैसा भाव हमें इटारसी में लाना होगा
भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि एक समय ऐसा था जब नाक में बदबू आती थी तो समझ जाते थे इटारसी आ गई। आपने शहर में पंकज चौरे को अध्यक्ष बनाया है, इटारसी अब स्वच्छता में नंबर एक जरूर आएगा।
इटारसी की रेंकिंग सुधरी है।
उन्होंने कहा यह 2022 का देश है, हम अब घर में घुसकर मारते हैं, मोदी जी के नेतृत्व में देश सुरक्षित हाथों में है। हम सुरक्षा के साथ विकास भी करते है, मोदी जी ने देशभर में घरों में शौचालय बनाए हैं, तब विपक्ष हंसता था। प्रधानमंत्री मोदी ने प्रत्येक परिवार की इज्जत सुरक्षित की है। श्री चौधरी ने कहा कि स्वच्छता से सबका विकास होगा।
श्री चौधरी ने कहा कि नगरपालिका अध्यक्ष ने आज नई शुरुआत कि तुलसी का पौधा देकर, यह बहुत शानदार और पुनीत कार्य है। श्री चौधरी ने कहा कि यह स्वच्छता का मामला मानसिकता का है, उन्होंने कहा हम पहला निमंत्रण मां नर्मदा को देते हैं, आज हम संकल्प ले कि मां नर्मदा को गंदा नहीं करेंगे। गाड़ी नहीं धोएंगे, शैम्पू नहीं उपयोग करेंगे।
श्री चौधरी ने कहा कि इंदौर जैसा भाव इटारसी में भी होना चाहिए। हमने प्रदेश में अभी झंडे गाड़े हैं, अब दसवा नंबर नहीं, नंबर एक पर इटारसी चाहिए। श्री चौधरी ने कहा कि जिसका भी जन्मदिन है, वह एक पौधा लगाएं। उसके लिए एक स्थान सुरक्षित कर दें। हमें नशा मुक्ति का संकल्प भी लेना चाहिए।
इटारसी अब आधुनिक इटारसी होगी
नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipal President Pankaj Choure) ने कहा कि इटारसी और पुरानी इटारसी को आधुनिक इटारसी बनायेंगे। उन्होंने मंच से एक क्लिक से मोबाइल के जरिए 467 परिवारों को प्रधान मंत्री आवास बनाने के लिए खातों में एक एक लाख रुपए भेजे।
नगरपालिका अध्यक्ष ने कहा कि आपके साथ एक साजिश पूर्व की एक सरकार ने की थी। जिसने आपके पैसे रोके। उनका इशारा कांग्रेस की सरकार पर था। श्री चौरे ने कहा कि आपको बता दें प्रधानमंत्री आवास योजना में डेढ़ लाख रुपए केंद्र और एक लाख रुपए प्रदेश सरकार देती है इसे ढाई लाख रुपए आपको मिलते हैं। 15 महीने की कांग्रेस की सरकार ने यह पैसे रोक लिए थे।
श्री चौरे ने कहा कि अब सुरक्षित इटारसी होगी, हम विधायक के निर्देश पर सीसीटीवी कैमरे लगवा रहे हैं, कोई भी अपराध घटित होगा तो एक घंटे में उसे पकड़ लेंगे। हमारी माताओं बहनों के साथ किसी ने बदतमीजी की तो तत्काल दंड दिया जायेगा। सीसीटीवी कैमरे से वीडियो सबूत मिलेंगे। हम और हमारे रिश्तेदार इटारसी आयेंगे तो वह शहर पर गर्व करेंगे। आने वाले समय में शहर की दशा, दिशा बदलेंगे।
नगरपालिका अध्यक्ष श्री चौरे ने कहा कि हमारे विरोधियों का विरोध के लिए स्वागत है। लेकिन आपने शहर में 70 साल राज किया है। इसलिए पहले अपने कार्यकाल को देखें। अभी हमें 3 माह भी नही हुए हैं। हम जो बोल रहे हैं करके दिखा रहे हैं। ऐसा न हो विरोध की जल्दबाजी करने में मुंह की खानी पड़ जाए। श्री चौरे ने कहा कि हम नर्मदा मैया को इटारसी लेकर आ रहे हैं। हम सबके सुझाव ले रहे हैं, सबकी बात सुन रहे हैं। हमें एक बच्चे ने हमें सुझाव दिया ई-लायब्रेरी बनाने का, हमें अच्छा लगा तो यह हम बनवा रहे हैं।
तुलसी का पौधा देकर सम्मान की नई परंपरा
नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipal President Pankaj Choure) ने कार्यक्रम में सम्मान की नई व्यवस्था शुरू की है। अब अतिथियों का स्वागत फूल माला के स्थान पर तुलसी का पौधा दिया जायेगा। आज से इसकी शुरुआत की है।
इनका हुआ सम्मान
नगरपालिका के स्वच्छता दूत, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर जगदीश मालवीय, नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, बूढ़ी माता मंदिर समिति, नर्मदांंचल ग्रुप से मंजू ठाकुर, रोहित नागे, डिप्टी एसएस विनोद चौधरी, बीके पटेल, अखिल दुबे परिवर्तन संस्था, लायंस क्लब, व्यापारिक संगठन दीपक अग्रवाल, हॉकी संघ कन्हैया गुरयानी, आर्ट शाला प्रियंका मालवीय, सुषमा पांडे ब्राम्हण समाज, मराठी समाज, जैन समाज, दीपक जैन, अनिल जैन, स्वच्छता निरीक्षक राजेंद्र तिवारी, सहायक यंत्री मीनाक्षी चौधरी, आदित्य पांडे, सोनिका अग्रवाल, एलआईसी ऑफिस, राकेश गौर ईश्वर रेस्टॉरेंट, वर्धमान स्कूल, जीनियस प्लानेट स्कूल, नालंदा स्कूल, रेनबो स्कूल, महावीर जैन स्कूल, कुसुम मालपानी स्कूल, ड्रीम इंडिया स्कूल, आनंद पब्लिक स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर, गुरुनानक स्कूल, राष्ट्र भारती स्कूल, सन अकादमी स्कूल, सेंट जोसफ कॉन्वेंट स्कूल, शासकीय कन्या शाला, शासकीय गल्र्स कालेज, एमजीएम कालेज, वागेश्वरी विद्या मंदिर सहित अन्य का सम्मान किया।