नर्मदापुरम से एक दर्जन से अधिक निरीक्षकों के तबादले

नर्मदापुरम से एक दर्जन से अधिक निरीक्षकों के तबादले

इटारसी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पुलिस विभाग (Police Department) में बड़ी सर्जरी (Surgery) हुई है। इसके अंतर्गत एक दर्जन से अधिक निरीक्षक और कार्यवाहक निरीक्षकों के नर्मदापुरम (Narmadapuram) से भी तबादले हुए हैं। जिले के कई थानों के इंस्पेक्टर (Inspector) स्थानांतरित किये हैं। इटारसी (Itarsi), कोतवाली नर्मदापुरम(Kotwali Narmadapuram), केसला (Kesla), पथरोटा (Pathrota), माखननगर (Makhannagar), पिपरिया (Pipariya), देहात नर्मदापुरम (Dehat Narmadapuram) आदि से निरीक्षकों को स्थानांतरित किया गया है।

स्थानांतरित निरीक्षकों में रविन्द्र कुमार पाराशर कार्यवाहक निरीक्षक को जिला इंदौर शहर, आशीष सिंह पवार को जिला बैतूल, कोमल सिंह रघुवंशी कार्यवाहक निरीक्षक को जिला छिंदवाड़ा, कैलास पांसे जिला छिंदवाड़ा, रामप्रसाद कवरेती छिंदवाड़ा, निकिता विल्सन जिला हरदा, संतोष सिंह चौहान जिला हरदा, सुरेश कुमार फरकले जिला भोपाल शहर, अजय तिवारी जिला भोपाल शहर, रूपलाल उईके जिला रीवा, सुरेखा निमोदा जिला देवास, प्रवीण कुमार कुमरे जिला जबलपुर, विक्रम रजक जिला नरसिंहपुर, उमेश कुमार तिवारी जिला नरसिंहपुर, संजय चौकसे जिला ग्वालियर, रामस्नेही चौहान जीआरपी भोपाल। नर्मदापुरम में दो पुराने अधिकारियों की वापसी हुई है, इनमें रमजू उईके और सुधाकर बारस्कर शामिल हैं।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: