ट्रांसफॉर्म खराब, फसल हो रही खराब, किसान परेशान  

रीतेश राठौर केसला। खेतों में खड़ी फसल खराब हो रही है, ट्रांसफार्मर खराब होने से बिजली नहीं मिल रही और सिंचाई के अभाव में फसलों को दम तोड़ते देख किसान परेशान है। दस दिनों से ट्रांसफार्मर खराब होने से सिंचाई नहीं हो पा रही है।

आज 24 जनवरी 2023, मंगलवार को कलारीपट ग्राम के किसानों ने विद्युत कार्यालय केसला में ज्ञापन देकर बिजली कंपनी के अधिकारियों से समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। किसानों ने कहा कि 1 महीने में दो बार ट्रांसफॉर्म बदल दिए, उसके बाद भी आज 10 दिनों से ट्रांसफार्मर खराब पड़ा हुआ है।

बिजली नहीं मिलने से खेतों में पानी नहीं दिया जा सका है और फसलें पानी न मिलने के कारण खराब हो रही हैं। इतना ही नहीं बिजली नहीं होने से बच्चों की पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है। ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह से क्षेत्र में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

अधिकारियों ने पूर्व में किसानों और ग्रामीणों को जो आश्वासन दिया था, वह पूर्ण नहीं होने से समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। आज बिजली कंपनी को ज्ञापन देने किसान कन्हैया, बल्लू, बाबूलाल, दंसराज, संजू, रामभरोस आदि पहुंचे थे।

इनका कहना है…

समस्या के विषय में उच्च स्तर पर जानकारी भेज दी गई है। दो दिनों में समस्या का निदान हो जाएगा।
राकेश चौधरी, जेई केसला

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!