- – पार्षद अमित विश्वास ने बचाई 10 वृक्षों की जान, नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने की सराहना
इटारसी। आपने देखा और सुना होगा कि रोड, नाली, भवन निर्माण के बीच में आ रहे पेडों को बेदर्दी से काट दिया जाता है, लेकिन इटारसी नगरपालिका (Itarsi Municipality) के वार्ड 11 में वृक्ष नहीं काटे जा रहे, बल्कि ट्रांसप्लांट (Transplant) करके उनको बचाया जा रहा है। वार्ड 11 बंगाली कॉलोनी (Bengali Colony) में नाली निर्माण के बीच में 10 से अधिक बड़े वृक्ष आ रहे थे, जिन्हें ट्रांसप्लांट किया जा रहा है। यहां के पार्षद अमित विश्वास (Councilor Amit Vishwas) यह कार्य कर रहे हैं। उन्होंने जेसीबी के माध्यम से पेड़ों को जड़ सहित बाहर निकलवाया और जेसीबी से बड़े गड्ढे कराकर उनमें पेड़ों को ट्रांसप्लांट कराया। कार्य को प्रोत्साहन देने नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे पहुंचे। उनकी मौजूदगी में पेड़ जेसीबी से निकाले और दूसरे गड्ढे में रिप्लांट किए।
नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipal President Pankaj Chaure) ने कहा कि पार्षद ने सराहनीय कार्य किया है। यहां स्वयं के खर्च पर पार्षद ने पेड़ों को रि प्लांट किया है। वह बधाई के पात्र हैं और समाज को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। पार्षद अमित विश्वास ने कहा कि पेड़ों को रिप्लांटेशन करना काफी सुखद रहा। सभी पेड़ों को हमनें बंगाली कॉलोनी के पार्क में लगा दिया है, यहां सभी नागरिक मिलकर उनकी देखरेख भी करेंगे। उनका कहना है कि हालांकि पेड़ों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर रि प्लांट करने की प्रक्रिया अवैज्ञानिक थी, लेकिन हम पेड़ों को जिंदा रखने के लिए पूरे प्रयास करेंगे। रिप्लांटेशन के दौरान पार्षद शुभम गौर (Councilor Shubham Gaur), राहुल प्रधान (Rahul Pradhan), पार्षद प्रतिनिधि राजकुमार बाबरिया (Councilor representative Rajkumar Babaria) सहित अन्य मौजूद थे।
इटारसी में पहले भी हो चुके हैं प्रयोग
- भारतीय रेलवे ने रेलवे स्टेशन बारह बंगला की तरफ हो रहे निर्माण के दौरान बडी संख्या में बड़े वृक्षों को ट्रांसप्लांट किया।
- सामाजिक संस्थाओं ने पुलिस कॉलोनी निर्माण के दौरान बीच में आ रहे बडे वृक्षों को ट्रांसप्लांट किया।
- अटल पार्क में एक बरगद के वृक्ष को ट्रांसप्लांट किया गया था जो अभी भी जीवत है।