परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदयप्रताप सिंह बनखेड़ी में गुरु पर्व महोत्सव में हुए शामिल

Rohit Nage

नर्मदापुरम। प्रदेश के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह (Rao Uday Pratap Singh) शनिवार को गुरू पूर्णिमा (Guru Purnima) के अवसर पर बनखेड़ी (Bankhedi) में संत रावतपुरा इंटरनेशनल स्कूल (Sant Rawatpura International School) एवं गोविंद नगर (Govind Nagar) में भाऊसाहब भुस्कुटे स्मृति लोक न्यास (Bhausaheb Bhuskute Smriti Lok Nyas) द्वारा संचालित सैनिक स्कूल में ‘गुरु पर्व महोत्सव’ में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने समस्त गुरुओं की वंदना की आचार्यगणों को शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया तथा स्कूल परिसर पर आम के पौधे का रोपण किया।

मंत्री श्री राव ने इस अवसर पर उपस्थित छात्र छात्राओं शिक्षकों अभिभावकों एवं गणमान्य नागरिकों के साथ गुरू महत्ता पर अपनें विचार साझा किये। मंत्री श्री राव ने कहा कि एक इंजीनियर यदि गलत रूप से भवन का निर्माण करेगा, तो वह केवल भवन को नुकसान पहुंचाएगा लेकिन यदि गुरू अपने शिष्यों को एवं शिक्षक अपने छात्र छात्राओं को ज्ञान देने में कोई कमी करेगा तो इससे न केवल छात्र छात्राओं का नुकसान होगा अपितु हमारी भावी पीढ़ी एवं समाज का नुकसान करेगा।

मंत्री श्री राव ने कहा कि हमारी संस्कृति माता पिता एवं गुरुओं का सम्मान करना सिखाती है। गुरू भी हमेशा अपने शिष्यों को अपना ज्ञान एवं अनुभव देने में पीछे नहीं रहते है। उन्होंने उपस्थित छात्र छात्राओं से कहा कि वे मन लगाकर विद्या अध्ययन करें और अपने गुरुओं का, माता-पिता का एवं अपने जिले का नाम रोशन करे। गुरू पूर्णिमा के कार्यक्रम में पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी (Pipariya MLA Thakurdas Nagvanshi) एवं सतपाल पलिया (Satpal Palia) उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!