नर्मदापुरम। परिवहन विभाग (transport Department) ने आज गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा यात्रा निकाली।
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) के निर्देशन तथा आरटीओ अधिकारी श्रीमती निशा चौहान के नेतृत्व में ऑटो तिरंगा यात्रा आरटीओ कार्यालय से निकल कर मीनाक्षी चौक, कलेक्टर कार्यालय रोड, जेल तिराहा होते हुए न्यास कॉलोनी पार्क में पौधा रोपण के साथ समाप्त हुई।
न्यास कॉलोनी पार्क का सौंदर्यीकरण कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) के निर्देशानुसार परिवहन विभाग द्वारा किया जा रहा है, जिसमें पार्क की सफाई, रंग रोगन, सौंदर्यीकरण, प्रकाश व्यवस्था पौधा रोपण का कार्य किया जा रहा है।
इस तिरंगा यात्रा में मुख्य रूप से आरटीओ अधिकारी श्रीमती निशा चौहान, ऑटो यूनियन अध्यक्ष राजेंद्र सिंह एवं समस्त ऑटो संचालक तथा परिवहन विभाग से मोरजाल बाबू, सुनील मुदगल, गोलू पटेल, उदयभान शर्मा आदि शामिल रहे।