भोपाल। रेल मंडल भोपाल (Railway Division Bhopal) के बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट (Business Development Unit) (बीडीयू) द्वारा आपसी समन्वय से कार्य करते खंडवा-हरदा (Khandwa-Harda) के मध्य विकसित मथेला मालगोदाम (Mathela Warehouse) से पहली बार 23 वैगन (बीएनएलएचएल) चना (खाद्यान्न) बादली स्टेशन के लिए मिनी रैक के रूप में लदान किया गया, जिससे रेलवे को लगभग 20.87 लाख रुपए की मालभाड़ा आय प्राप्त हुई।
यह ट्रैफिक भविष्य में भी जारी रहने की संभावना है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया (Saurabh Kataria) ने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक के मार्गदर्शन में भोपाल मंडल का बिजनेस डेवलपमेन्ट ग्रुप आपसी समन्वय से कार्य करते हुए रेलवे के जरिये माल यातायात को बढ़ावा देने के लिए निरन्तर प्रयासरत है। माल परिवहन से जुड़े व्यापारियों से संपर्क कर विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें रेलवे के जरिये अधिकाधिक माल का परिवहन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, जिसके परिणामस्वरूप मंडल के मालभाड़ा राजस्व में बढ़ोतरी हो रही है।