पाथ वे पर कचरा

Post by: Aakash Katare

महोदय,

स्थानीय नगरपालिका परिषद ने लाखों की लागत से न्यास कॉलोनी स्थित सतरस्ते का सौंदर्यीकरण कराया है। उसमें सरदार वल्लभ भाई पटेल के स्टेच्यू के ठीक पीछे पाथ वे भी शामिल है।

इस पर सुबह शाम वरिष्ठ नागरिक, महिलाएं, बच्चों सहित सभी लोग वॉकिंग के लिए निकलते हैं। अफसोस कि इन दिनों इस पाथ वे पर पेड़ों से गिरने वाली पत्तियां, पेड़ों की सूखी डालियां, आवारा मवेशियों की गंदगी और यहां तक कि पेड़ों के आसपास से निकाली गई घास के कचरे से लोगों का पाथ वे पर चलना मुहाल हो गया है।

नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे, राजस्व समिति की सभापति एवं वार्ड पार्षद अमृता मनीष ठाकुर तथा सीएमओ हेमेश्वरी पटले से निवेदन है कि वे सफाई कर्मचारियों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दें ताकि न केवल सतरस्ते का सौदर्यीकरण बना रहे बल्कि लोगों को पाथ वे पर चलने में भी असुविधा न हो।

उल्लेखनीय है कि यह शहर का व्यस्ततम मार्ग भी है जो नगर को हाई वे से जोड़ता है। जहां तक मुझे जानकारी है इस मार्ग पर अभी तक कोई दुर्घटना नहीं हुई है क्योंकि लोगों को सड़क किनारे चलने के लिए पाथ वे की सुविधा उपलब्ध है। अगर इसकी नियमित सफाई होती रहे तो बेहतर होगा।

विनोद कुशवाहा
एल आई जी / 85 प्रियदर्शिनी कॉलोनी इटारसी (म. प्र.)

मोबाइल नं. 9644543026

Leave a Comment

error: Content is protected !!