नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 756 मरीजों का उपचार

Post by: Aakash Katare

  • सेवा एक पहल चेरिटेबल एसोसिएशन के सेवाभारी कार्य की प्रशंसा
  • चयनित 40 मरीजों को नागपुर ले जाकर जांच, उपचार नि:शुल्क होगा
  • मरीजों के आने-जाने, रहने और खाने का खर्च भी अस्पताल वहन करेगा

इटारसी। सेवा एक पहल चेरिटेबल एसोसिएशन के तत्वावधान में आज राठी अस्पताल में लगे नि:शुल्क रोग परीक्षण शिविर में विभिन्न रोगों के करीब 756 मरीजों ने लाभ लिया।

शिविर में विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे, डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल के अधीक्षक डॉ.आरके चौधरी, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. पीडी अग्रवाल, राठी अस्पताल के संचालक विजय राठी सहित संस्था के सदस्य और नगर के गणमान्यजन मौजूद रहे। शिविर में पहुंचे विधायक डॉ. शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष श्री चौरे और चिकित्सकों ने निरीक्षण किया तथा सेवा एक पहल संस्था के इस सेवाभावी कार्यों की प्रशंसा की।

शिविर में शालिनीताई मेघे हास्पिटल व रिसर्च सेंटर, डॉ. बाबा साहेब आम्बेडकर सुपर स्पेशलिटी इंस्टीट्यूट व सहयोग हार्ट फाउंडेशन के डॉ. अभय तिडके हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉ. जीवन किनकर न्यूरोलॉजिस्ट, डॉ. अक्षय क्रिपलानी यूरोलॉजिस्ट, डॉ. तुषार थेटे ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन, मुग्धा जुनगरी स्त्री रोग विशेषज्ञ व लेप्रोस्कोपिक सर्जन, डॉ. सुधीर सिंह चर्म रोग विशेषज्ञ, डॉ. अखिलेश काम्बले लेप्रोस्कोपिक सर्जन ने मरीजों की जांच कर आवश्यक परामर्श दिया।

शिविर में करीब 40 ऐसे मरीजों का चयन किया गया जिनको आगे उपचार की जरूरत है। इन मरीजों को अस्पताल द्वारा बस से नागपुर ले जाया जाएगा। वहां अत्याधुनिक मशीनों से जांच, उपचार और जरूरत पड़ी तो आपरेशन भी नि:शुल्क किया जाएगा। मरीजों का आना-जाना, खाना और रहना भी नि:शुल्क रहेगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!