अंतर जिला सीनियर नेशनल की ट्रायल बुधवार को

इटारसी। अंतर जिला सीनियर नेशनल  हॉकी प्रतियोगिता (Senior National Girls Hockey Competition) के लिए ट्रायल बुधवार को टर्फ मैदान (Turf Maidaan) होशंगाबाद में होगी। हॉकी होशंगाबाद के सचिव कन्हैया गुरयानी (Secretary Kanhaiya Gurayani) ने बताया कि ट्रायल में होशंगाबाद शहर की गर्ल्स हॉकी खिलाड़ियों (Girls hockey players) को शामिल होना है। अंतर जिला सीनियर नेशनल प्रतियोगिता दमोह में होना है।
होशंगाबाद टर्फ मैदान पर होने वाली ट्रायल के लिए चयन समिति में शामिल हॉकी मप्र के सह सचिव दीपक जेम्स, रवि हरदुआ और अजीत राजपूत होशंगाबाद जाएंगे। श्री गुरयानी ने कहा कि शाम 4 बजे होशंगाबाद शहर की गल्र्स खिलाडिय़ों को टर्फ ग्राउंड होशंगाबाद पहुंचना होगा।

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!