इटारसी। आल इंडिया एथलेटिक्स फेडरेशन द्वारा आयोजित 14 नेशनल इंटर डिस्ट्रिक चैंपियनशिप के लिए ट्रायल 26 नवंबर को श्रीमंत विजयाराजे सिंधिया स्टेडियम खेड़ा इटारसी में होंगे।
यह प्रतियोगिता बिहार के पटना में 12 से 14 जनवरी को होने वाली है। नर्मदापुरम जिले की टीम बनाने हेतु इटारसी के खेड़ा स्टेडियम में 26 नवंवर को एक प्रतियोगिता होने जा रही है, जिसमं अंडर 14 और अंडर 16 के बालक और बालिका भाग ले सकते हैं। बालक और बालिका का जन्म 14 जनवरी 2011 के बाद का नहीं होना चाहिये। सचिव सुमन सिंह ने बताया कि इस बार इस प्रतियोगित में कुछ बदलाव हुए हैं, जैसे कि अंडर 16 में बालक और बालिका वर्ग हेतु 80 मीटर, 600 मीटर,1600 मीटर, 80 मीटर बाधा दौड़, स्टैंडिंग लंबी कूद, ऊंची कूद, स्टैंडिंग गोला फेंक, स्टैंडिंग डिस्कस थ्रो, भाला फेंक और हेक्साटथलन आयोजित होंगे और अंडर 14 बालक बालिका हेतु 60 मीटर दौड़, स्टैंडिंग गोला फेंक, ऊंची कूद, स्टैंडिंग लंबी कूद, 600 मीटर और किड्स भाला फेंक रहेगा। 26 नवंबर को प्रात: 7 बजे तक स्टेडियम में जन्म प्रमाण पत्र, दसवी की अंक सूची ओरिजनल और फोटो कॉपी के सेट के साथ पहुंचें।