राष्ट्रीय अंतर जिला प्रतियोगिता का ट्रायल 10 को

Post by: Poonam Soni

इटारसी। 18 वीं राष्ट्रीय अंतर जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता (18th National Inter District Athletics Competition) दिसंबर माह में होना है। इसके लिए जिले के 14 वर्ष, 16 वर्ष के खिलाडिय़ों में से 13 सर्वश्रेष्ठ बालक एवं बालिका का चयन जिला एथलेटिक्स संघ द्वारा 10 नवंबर को खेड़ा स्टेडियम इटारसी के मैदान में किया जाएगा। चयनित धावक-धाविका राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
संघ की सचिव सुमन सिंह ने बताया कि आयु सीमा के बालक बालिका 14 वर्ष और 16 वर्ष प्रत्येक इवेंट हेतु पहले से एंट्री कराना आवश्यक होगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी अपनी मूल अंकसूची एवं जन्म प्रमाण पत्र की छाया प्रति अवश्य साथ लाएं। 14 वर्ष हेतु बालक- बालिका का जन्म 30 दिसंबर 2007 से 19 दिसंबर 2009 के अंदर एवं 16 वर्ष हेतु इनका जन्म 30 दिसंबर 2005 से दिसंबर 2007 के अंदर होना चाहिए। 12 वर्ष से कम उम्र के बालक बालिका इस में भाग नहीं ले सकेंगे। 14 वर्ष में 100 मीटर, 600 मीटर, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक 4 किलो, बालक, 3 किलो बालिका और 16 वर्ष में 100 मीटर, 200 मीटर ,400 मीटर एवं 1000 मीटर दौड़, 100 मीटर बाधा दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक 5 किलो बालक, 3 किलो बालिका तथा भाला फेंक के इवेंट होंगे। एथलेटिक्स फेडरेशन के निर्धारित मापदंडों को पूरा करने वालों का ही चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी खिलाडिय़ों को सुबह 7 बजे तक स्टेडियम पहुंचना होगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!