इटारसी। विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा के मार्गदर्शन और नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे के प्रयासों से परिषद के सम्मेलन में यह निर्णय लिया गया कि अब गगन मगन के सामने तवा कॉलोनी रोड का भगवान बिरसा मुंडा के नाम पर नामकरण होगा।
यह कार्य आदिवासी समाज के उत्थान और विकास में एक महत्वपूर्ण योगदान होगा। साथ ही आदिवासी समाज को इस पहचान से एक उपलब्धि हासिल होगी साथ ही आदिवासी समाज के सांस्कृति ओर इतिहास को इटारसी शहर में एक पहचान के रूप में स्थापित होगा जो सामाजिक सद्भावना समरस्ता को बढ़ावा देगी।
युवा पार्षद राहुल प्रधान ने कहा हमारी प्रेरणा का केन्द्र क्षेत्र के विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे और परिषद में मेरे साथी पार्षदों के सहयोग से इस फैसले की हम सराहना करते हैं। यह संपूर्ण समाज के लिए गौरवान्वित क्षण हैं जिसका में हमेशा व्यक्तिगत रूप से साथ ही समस्त आदिवासी समाज आपका आभारी रहेगा।








