आदिवासी युवाओं पर हुए हमले के विरोध में आदिवासी कांग्रेस ने दिया ज्ञापन

Post by: Rohit Nage

Tribal Congress gave memorandum in protest against the attack on tribal youth

इटारसी। पिछले दिनों सीहोर (Sehore) जिले के नसरुल्लागंज (Nasrullaganj) में, भीमपुर, ( Bhimpur) बैतूल (Betul) के दामजीपुरा (Damjipura) निवासी दो कोरकू आदिवासी युवाओं पर वहां मजदूरी के रुपए मांगने एवं घर जाने की बात कहने पर मिल मालिक के द्वारा गुंडों से पिटाई कराई गयी एवं गाली गलौच करते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया जिसके विरोध में आज इटारसी (Itarsi) में आदिवासी कांग्रेस के नगर अध्यक्ष समीर परते (Sameer Parte) के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।

कांग्रेस ने आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की। इस अवसर पर प्रमुख रूप से नगर कांग्रेस अध्यक्ष मयूर जायसवाल (Mayur Jaiswal), गोल्डी बैस (Goldie Bais), सौम्य दुबे (Soumya Dubey), गौरव चौधरी (Gaurav Chaudhary), मयंक चौरे, आकाश कुशराम, राहुल दुबे, विशाल बडक़ुर, राहिल बडक़ुर, गोपाल नामदेव, पुरुषोत्तम धुर्वे, अजय सरयाम, लक्ष्मण उइके, दुर्गेश उइके, राजीव कुशराम, सचिन मेहरा, भगत परते, युवराज चौधरी, अनिमेष यादव, मोंटी मालवीय, रोहित राजपूत आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!