वन संरक्षण नियम 2022 के विरोध में आदिवासी दलितों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया

वन संरक्षण नियम 2022 के विरोध में आदिवासी दलितों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया

केसला। आज मंगलवार को केसला में वन संरक्षण नियम 2022 के विरोध में गरीब किसान आदिवासी, दलितों ने राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू के नाम किसान आदिवासी संगठन और समाजवादी जन परिषद के बैनर तले ज्ञापन दिया।

इस दौरान क्षेत्र के आधा दर्जन गांव से ज्यादा महिला-पुरुष केसला आम के बगीचा में एकत्र हुए और दो-दो के कतार में हाथों में तख्ती झंडे एवं बैनर रैली के शक्ल में वन संरक्षण नियम 2022 वापस लो, केंद्र सरकार होश में आओ, जन विरोधी कानून बनाना और लाना बंद करो बंद करो जैसे नारे लगाते हुए जनपद पंचायत कार्यालय पहुंचे। यहां आदिवासी नेता फागराम ने ज्ञापन पढ़ कर सुनाया और उसके बाद मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद वंदना कैथल को ज्ञापन दिया।

फागराम ने कहा कि वन संरक्षण नियम 2022 देश में लागू होता है तो देश के आदिवासी और जंगल में रहने वाले अन्य गरीबों पर एक बड़ा संकट आ जाएगा और एक ऐतिहासिक अन्याय और शुरू हो जाएगा। तब देश के प्रदेश के गरीब और आदिवासियों को अपने अधिकार के लिए आंदोलन और लडऩे के सिवाय कोई रास्ता नहीं बचता है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: