इटारसी। केसला थानांतर्गत ग्राम जामुनडोल निवासी आदिवासी किसान की आज सुबह अपने गेहूं के खेत में फसल को पानी देने के वक्त करंट लगने से मौत हो गयी।
केसला पुलिस के अनुसार किसान मोकल सिंह पिता क्रेश काजले 37 वर्ष खेत में पानी की मोटर लगाकर पानी दे रहा था, इस दौरान संभवत: कोई कटे वायर के संपर्क में आने से उसे करंट लगा जिससे उसकी मौत हो गयी। घटना आज सुबह करीब 8:30 बजे की बतायी जा रही है। केसला पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए इटारसी के डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल भेज दिया है।