इटारसी। प्राथमिक शाला ग्राम भट्टी की एक आदिवासी छात्रा से मारपीट और गाली गलौच पर एक व्यक्ति के खिलाफ छात्रा के परिजनों ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी है। ग्राम के पूर्व सरपंच ने बताया कि स्कूल प्रबंधन को पूर्व में 4-5 बार मौखिक रूप से बोला गया किन्तु हितेश जोठे नामक व्यक्ति पर कारवाई नहीं की गई।
बताया जाता है कि भट्टी स्कूल की छात्रा के साथ मारपीट करने वाला हितेश का मकान स्कूल परिसर के पास लगा हुआ है। यह घटना पहली नहीं है, इससे पहले भी वह 5-6 बार जाकर बच्चों के साथ मारपीट गाली-गलौज कर चुका है। आरोपी नशे का आदी है। स्कूल प्रबंधन ने इसकी शिकायत हितेश जोठे की मां से की थी जब एक आदिवासी छात्रा के साथ मारपीट की खबर उनके परिजन को लगी, तब जाकर उक्त व्यक्ति के खिलाफ स्कूल प्रबंधन ने शिकायत की।
वरिष्ठ भाजपा नेता हरि मेहतो ने इस इस घटना की निंदा करते हुए दोषी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग पथरोटा थाना प्रभारी से की है। पूर्व सरपंच मंटूलाल मर्सकोले ने बताया कि ऐसी घटना पूर्व में 4-5 बार पहले भी हो चुकी है, हमने पहले भी स्कूल प्रबंधन को इसकी जानकारी दी थी, किंतु स्कूल प्रबंधन ने अभी तक किसी भी प्रकार की कोई कानूनी कार्यवाही नहीं की।
आज एक छात्रा के पिता की शिकायत पर पथरोटा थाने में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। शिकायत में कहा है कि छात्राओं के साथ न सिर्फ गाली गलौच की गई है, बल्कि प्लास्टिक के पाइप से मारपीट भी की है। पुलिस ने हितेश जोठे पिता शिवकुमार जोठे 30 वर्ष के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।