शनिवार, सितम्बर 7, 2024

LATEST NEWS

Train Info

विश्व आदिवासी दिवस पर अवकाश की मांग करने कल कलेक्ट्रेट जाएंगे आदिवासी

इटारसी। विश्व आदिवासी दिवस (World Tribal Day) पर अवकाश घोषित करने की मांग लेकर कल जिले के आदिवासी, कलेक्टर (Collector) को ज्ञापन सौंपेंगे। आदिवासी दोपहर 12 बजे पीपल चौक नर्मदापुरम (Peepal Chowk Narmadapuram) में एकत्र होंगे, यहां से कलेक्टर कार्यालय जाकर वहां कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर विश्व आदिवासी दिवस पर अवकाश घोषित करने की मांग करेंगे।

समाज के युवा आकाश कुशराम (Akash Kushram) ने कहा कि इस वर्ष आदिवासी समाज हर वर्ष की तरह 9 अगस्त को आदिवासी दिवस मनायेगा। इस दौरान समाज के हजारों सदस्य पारंपरिक वेशभूषा में प्रत्येक तहसील, ब्लॉक में रैली निकालेंगे। इसके अलावा इटारसी में भी बड़ी रैली निकाली जाएगी।

विश्व आदिवासी दिवस पर अवकाश घोषित नहीं होने से हमारे समाज में आक्रोश है, रैली में हमारे समाज के सभी सदस्यों को शामिल होने के लिए अवकाश होना चाहिए। हम बुधवार 31 जुलाई को कलेक्टर को इसके लिए ज्ञापन देने जाएंगे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News