इटारसी। आदिवासी विकासखंड केसला में खेत में काम कर रहे एक आदिवासी की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गयी। घटना के बाद से उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
केसला पुलिस का दल सूचना मिलने के बाद एएसआई सुरेन्द्र सराठे के नेतृत्व में घटना स्थल के लिए रवाना हो गया है। ग्राम पंचायत झुनकर के ग्राम चनागढ़ में यह घटना हुई है, जिसमें खेत में काम कर रहे आदिवासी छन्नूलाल उईके पिता बिरजू उईके 55 वर्ष, की मौत होने की खबर है। घटना के वक्त वह तरबूज के खेत में काम कर रहा था। घटना दोपहर बाद 3:30 से 4 बजे के बीच की बतायी जा रही है।