आदिवासी नाबालिग से ज्यादती के खिलाफ आदिवासी लामबंद

आदिवासी नाबालिग से ज्यादती के खिलाफ आदिवासी लामबंद

इटारसी। तहसील बनखेड़ी (Tehsil Bankhedi) के ग्राम सिगोड़ा (Village Sigoda) की नाबालिग किशोरी से ज्यादती करने वालों के साथ सख्त कार्रवाई की मांग लेकर किसान आदिवासी संगठन (Farmers’ Tribal Organization) और समाजवादी जन परिषद सोहागपुर (Samajwadi Jan Parishad Sohagpur) ने राष्ट्रपति (President) के नाम एक ज्ञापन (Memorandum) सोहागपुर एसडीएम (Sohagpur SDM) को दिया।
सोहागपुर विश्राम गृह के सामने क्षेत्र के गरीब और आदिवासी महिला पुरुष सैकड़ों की संख्या में इक_े हुए और विश्राम गृह (Rest House) से जुलूस के रूप में दो-दो क़तार मेें रैली लेकर निकले। रैली में यह नारे लगाते रहे कि तहसील बनखेड़ी के ग्राम सिगोड़ा की नाबालिग किशोरी के साथ ज्यादती करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो उसके परिवार को न्याय मिले के नारे लगते हुए अनुविभागीय कार्यालय सोहागपुर (Sub-Divisional Office Sohagpur) पहुंचे और अनुविभागीय अधिकारी अखिल अखिल राठौर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया।

tribal movment 2
समाजवादी जन परिषद के नेता बारेलाल एवं मोतीराम तेकाम, जनपद सदस्य श्रीमती पार्वतीबाई ने कहा कि एक तरफ आदिवासी समाज से शीर्ष पदों पर राष्ट्रपति बैठे, राज्यपाल (Governor) बैठे हैं और उसी समाज के लोगों के साथ इतना ज्यादा ज्यादती अत्याचार हो रहे हैं। ये बड़े शर्म की बात है। सरकार से मांग की है कि ऐसे अत्याचार करने वालों पर तत्काल कड़ी से कड़ी कार्यवाही करें अगर कार्यवाही नहीं होती है तो हमें मजबूरन अपने संघर्ष को बड़ा करके आगे सड़क पर आकर अपनी बात कहने के सिवाय कोई चारा नहीं है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!