भुजरिया पर्व पर आदिवासियों ने किया सांस्कृतिक डंडा नृत्य

भुजरिया पर्व पर आदिवासियों ने किया सांस्कृतिक डंडा नृत्य

इटारसी। ग्राम खटामा में आदिवासी संस्कृति के साथ भुजरिया पर्व (bhujaria festival) खुशी के माहौल में मनाया। इस अवसर पर आदिवासी युवाओं की टोली ने सांस्कृतिक डंडा नृत्य किया और ग्राम में भ्रमण किया। रक्षाबंधन के बाद गांव में भुजरिया पर्व मनाया जाता है।
भुजरिया पर्व के पावन मौके पर हनुमान मंदिर के पास विसर्जन किया। इस त्यौहार में शामिल होने के लिए आसपास के ग्रामीण अंचलों के लोग भी पहुंचते हैं। आदिवासियों में यहां इस दिन सारे गिले-शिकवे भूलकर एकदूसरे से गले मिलकर पर्व को खुषियों के साथ मनाया जाता है। इस अवसर पर ग्राम कोटवार महेश मेहरा, बलदेव तेकाम, जितेंद्र बाबरिया, दीपेश उईके, विनोद नागले कास्दे, सज्जन वरकडे़, अनिल चीचाम, नारायण बाबरिया, सुखदेव तेकाम, परसराम नागले, कल्लू कलमे, राजकुमार उईके, दीपक बाबरिया, श्यामलाल वारिवा सभी गांव महिला पुरुष उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!