शनिवार, सितम्बर 7, 2024

LATEST NEWS

Train Info

गौशाला पर कब्जा करने की शिकायत लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे आदिवासी

इटारसी। ग्राम पंचायत जमानी (Village Panchayat Jamani) के ग्राम झालपा (Village Jhalpa) की गौशाला पर कतिपय लोगों द्वारा कब्जा करने की शिकायत लेकर आज सर्व आदिवासी समाज एसडीएम को ज्ञापन देने पहुंचा। एसडीएम (SDM) के नाम का ज्ञापन तहसीलदार को दिया गया। आदिवासियों की शिकायत है कि गौशाला की देखरेख के लिए एक गार्ड (Guard) एवं गांव के ही कामधेनु आजीविका स्वसहायता समूह (Kamdhenu Livelihood Self Help Group) को जिम्मेदारी दी गई है। लेकिन दो लोग आकाश एवं आकेश लगातार दबाव बना बनाकर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।

आदिवासियों ने ज्ञापन में लिखा है कि ये दोनों ने गार्ड अजय उईके एवं समूह की महिलाओं को डराने जान से मारने की धमकी देते और आदिवासी के ऊपर गलत आरोप लगाते हैं कि आदिवासियों के पास खाने को दाना नहीं होता है, तो गाय का मांस खाते हैं। इस घटना से आदिवासी समाज में बड़ा आक्रोश है। ये लोग समूह की महिलाओं से उनके खाते की पासबुक मांगते हैं जिसे खाते में जमा राशि को अपने खाते में ट्रांसफर कराना चाहते हैं। जब मामला बढ़ा और आदिवासी समाज के लोगों को पता चला तो तत्काल उन्होंने तहसीलदार एवं थाना पथरोटा में भी ज्ञापन देकर उचित कार्रवाई की मांग की।

आदिवासियों ने कहा है कि इन लोगों पर एट्रोसिटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए, यदि, करवाई नहीं होती है, सर्व आदिवासी समाज आंदोलन करेगा। आदिवासियों ने कहा कि गाय के लिए चारा घास भी गौशाला में लगाया गया था। लेकिन वहां भी ट्रैक्टर से बखरनी कर दी। इस मौके पर सरपंच कला कुमरे, जनपद सदस्य सुखराम कुमरे, फागराम, विजय कावरे, बलदेव तेकाम, आकाश कुशराम, मोहन सरपंच पिपरिया, हेमू कश्यम, जितेन्द्र इवने, विनोद वारिवा, ईश्वर दास उईके, संजू तुमराम, रजनी उईके, दुल्लो मर्सकोले, अनिता मर्सकोले, ढाबाकला सरपंच फुलन्ती बाई इवने सहित अन्य महिला-पुरुष, उपस्थित हुए।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News