डॉ. अग्रवाल के सेवा कार्यों को किया याद

डॉ. अग्रवाल के सेवा कार्यों को किया याद

इटारसी। नगर के जाने-माने चिकित्सक एवं सामाजिक और धार्मिक कार्य में निरंतर रुचि रखने वाले अग्रवाल समाज के पुरोधा पुरुष डॉ. ब्रजकिशोर अग्रवाल का 85 वर्ष की आयु में उत्तर प्रदेश के झांसी शहर में दुखद निधन हो गया। 60 वर्षों से अधिक समय तक डॉ ब्रज किशोर अग्रवाल ने इटारसी के सर्राफा बाजार में होम्योपैथिक क्लीनिक के साथ-साथ समाज सेवा व धार्मिक क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई।

वे श्री राम जन्म महोत्सव समिति, श्री द्वारकाधीश राम जानकी मंदिर समिति एवं श्री टैगोर विद्या मंदिर, श्री गोविंद प्रसाद अग्रवाल चैरिटेबल ट्रस्ट, इटारसी के अग्रवाल भवन एवं लायंस क्लब के भी संस्थापक रहे। तरुण अग्रवाल मंडल की स्थापना में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। शहर के विकास कार्यों के लिए वे सदैव चिंतित रहते थे। उनकी पत्नी और बच्चे की मृत्यु के पश्चात वह उत्तर प्रदेश के झांसी शहर अपनी बिटिया के पास चले गए थे और वहीं पर उन्होंने अंतिम सांस ली। तरुण अग्रवाल मंडल इटारसी ने बुधवार को अग्रवाल भवन में एक शोक सभा रखी जिसमें अग्रवाल समाज के अलावा शहर के नागरिक, पत्रकार, व्यापारी मौजूद थे। मंच पर तरुण अग्रवाल मंडल के अध्यक्ष गुलाबचंद अग्रवाल, सचिव राजेंद्र अग्रवाल भौंरा वाले, पूर्व मंडल अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, चंद्रकांत अग्रवाल एवं श्री अग्रसेन फ्री डिस्पेंसरी के प्रभारी डॉ. पीडी अग्रवाल मौजूद थे। डॉक्टर ब्रजकिशोर अग्रवाल को वरिष्ठ मंडल अध्यक्ष व सांसद प्रतिनिधि दीपक अग्रवाल, कर सलाहकार संघ अध्यक्ष विजय प्रकाश अग्रवाल, सुधीर गोठी, डॉक्टर केसी साहू जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष प्रमोद पगारे, वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र सोनी, वैश्य महासम्मेलन जिलाध्यक्ष संजय अग्रवाल शिल्पी एवं मध्यप्रदेश अग्रवाल महासभा जिलाध्यक्ष हरीश अग्रवाल डॉ पीडी अग्रवाल, गुलाबचंद अग्रवाल राजेन्द्र अग्रवाल,सत्यम अग्रवाल, राजेश आर बी अग्रवाल,रवि जगदम्बा मेडिकल,पंकज गोयल ने उनके साथ के अपने संस्मरण सुनाते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का संचालन साहित्यकार एवं वरिष्ठ पत्रकार एवं तरुण अग्रवाल मंडल के पूर्व अध्यक्ष चंद्रकांत अग्रवाल ने किया। सभी वक्ताओं ने स्श्री अग्रवाल के इटारसी शहर एवं समाज के प्रति दिए अवदान को याद किया। मण्डल द्वारा जल्द ही उनकी स्मृति में कोई स्थायी सार्थक सेवा प्रकल्प प्रारंभ करने हेतु गंभीरता से विचार कर निर्णय लेने की घोषणा की गई। कार्यक्रम के समापन पर 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें व वरिष्ठ समाजसेवी व पूर्व कार्यकारी मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल चाचा को श्रद्धांजलि दी गई एवं सभी ने पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मंडल कोषाध्यक्ष अर्पित रामकिशोर,  कार्यकारणी सदस्य प्रशांत अग्रवाल, महेश अग्रवाल, लालचंद अग्रवाल, विवेक अग्रवाल आदि अग्रवाल समाज के अन्य सदस्य व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!