इटारसी। शहर के चूनावाला परिवार की मुखिया और अधिवक्ता रमेश के साहू की माताजी लक्ष्मीबाई कोदूलाल साहू का देहांत पिछले दिनों हो गया था। उनकी श्रद्धांजलि सभा 2 नवंबर, सोमवार को उनके निवास स्थान मनोकामना भवन पांचवी लाइन में होगी।
साहू परिवार ने सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन की दिशा में मृत्युभोज नहीं करने का निर्णय लिया है, साथ ही पगड़ी रस्म भी नहीं की जाएगी। अत: आग्रह किया है कि कोई भी टॉबेल आदि न लाएं। साहू परिवार ने श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने वालों से आग्रह किया है कि वे कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए मास्क लगाकर आएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।