इटारसी। विपिन जोशी स्मारक समिति द्वारा नर्मदा अंचल के प्रख्यात साहित्यकार स्वर्गीय बालकृष्ण जोशी विपिन को उनके निर्वाण दिवस पर विपिन स्मारक गांधी वाचनालय पहुंचकर श्रद्धा सम्मेलन अर्पित किए।
उक्त अवसर पर समिति अध्यक्ष रमेश के साहू एडवोकेट ने कहा कि विपिन जोशी की स्मृति में प्रमोद पगारे द्वारा प्रारंभ किए राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह का यह 40 वर्ष है और 40 शिक्षकों का सम्मान कर हम उन्हें समिति परिवार की ओर से सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
उक्त अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल झा, मंजू ठाकुर, विनीत चौकसे सचिव ने भी संबोधित किया।
श्रद्धांजलि देने हेतु कमल दर्डा, शरद गुप्ता, अशोक मालवीय, राजेश अग्रवाल बबलू, दर्शन तिवारी, संजय शिल्पी, सुनील दुबे, राजेश दुबे, अनिल बस्तवार, विक्रांत बडक़ुल, अब्दुल शकूर, सुरेंद्र सोनी सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे। उक्त अवसर पर साहित्यकारों के सम्मान हेतु समिति परिवार में विचार करने का प्रस्ताव भी आया है।