बस स्टैंड स्थित सुभाष पार्क में नेताजी सुभाषचंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित की

Post by: Rohit Nage

Tribute paid to Netaji Subhash Chandra Bose at Subhash Park located at the bus stand.
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। आज नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती है। बस स्टैंड स्थित सुभाष पार्क में नेताजी के अनुयायियों ने पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके प्रति श्रद्धा व्यक्त की। कुछ लोगों ने उस एम्बुलेंस के समक्ष जाकर श्रद्धा व्यक्त की, जिसमें नेताजी को त्रिपुरी कांग्रेस के अधिवेशन में जाना बताया जाता है।

बस स्टैंड स्थित सुभाष पार्क में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मां नर्मदा टैक्सी एसोसिएशन ने आज सुबह 9 बजे धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर राष्ट्रगान गाया।

कार्यक्रम में मां नर्मदा टैक्सी एसोसिएशन के राजेश यादव, शेखर यादव, रंजीत यादव, विशाल यादव, दिलीप देशमुख, अशोक दुबे, बिट्टू कैथवास, अब्दुल सलीम अंसारी, रज्जू भाई सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

error: Content is protected !!