कोरोनाकाल में खोये प्रतिष्ठित लोगों को श्रद्धांजलि दी

कोरोनाकाल में खोये प्रतिष्ठित लोगों को श्रद्धांजलि दी

केसला। प्राचीन हमारे हनुमानधाम मंदिर में कोरोनाकाल में खोये समाज के कुछ प्रतिष्ठित लोगों के प्रति श्रद्धा व्यक्त की गई। इस अवसर पर सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष जितेंद्र ओझा विशेष तौर पर उपस्थित थे।
कार्यक्रम का आयोजन केसला के ब्राह्मण समाज अध्यक्ष संजय दुबे, सचिव अश्वनी व्यास एवं समस्त ग्रामवासियों ने किया था। श्री ओझा ने समाज को संदेश दिया कि कठिन परिस्थितियों में हमें एक दूसरे का साथ देना चाहिए। इस महामारी में हमने अपने को खोया है, साथ ही इस दुख की घड़ी में ऐसे परिवार जिनका पालन पोषण और घर में किसी की बीमारी को लेकर दवाई गोली हो या शिक्षा संबंधी जो भी परेशानी है, उसको सब मिलकर सहयोग करें, ऐसा संकल्प लें। गांव की परंपरा है कि यदि किसी के घर गमी हो जाती है तो उसके घर 3 दिन चूल्हा नहीं जलता। ऐसी दुख की घड़ी में पूरे समाज के लोग साथ खड़े होते हैं। केसला के ग्राम वासियों ने अंतर्मन से श्रद्धांजलि अर्पित कर संकल्प लिया कि सुख दुख की घड़ी में हमेशा साथ रहेंगे। इस दौरान सुभाष कामले भी उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!