कर्तव्य की वेदी पर शहीद हुए जवानों को किया नमन

कर्तव्य की वेदी पर शहीद हुए जवानों को किया नमन

पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद पुलिस(Saheed Police) अधिकारी कर्मचारियों को दी श्रद्धांजलि

हरदा। मुझे तोड़ लेना वनमाली उस पथ पर देना तुम फेंक, मातृभूमि पर शीश नवाने जिस पर जाएं वीर अनेक, इन पंक्तियों का स्मरण करते हुए शहीदों को याद किया गया। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी अपने कर्तव्य का पालन करते हुए शहीद हुए पुलिस जवानों (Police personnel) को श्रद्धांजलि (tribute) अर्पित की गई। पुलिस लाइन में आयोजित पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्री कमल पटेल (Farmer Welfare Minister Kamal Patel) ने कहा कि अपने और अपने परिवार के लिये तो जीव जन्‍तु और पशु पक्षी भी जीते है, लेकिन जो समाज के लिये और देश के लिये जीए उनका जीवन सार्थक होता है। हमारे पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवान देश की रक्षा के लिये चौबीसों घण्‍टे तत्‍पर रहते है। वे अपने प्राणों की आहूति देकर देश के लिये जिये, वे हमेशा अमर रहेंगे। ऐसे जवानों के बल पर ही हम स्‍वतंत्र एवं सुरक्षित भारत में जीवन जी रहे है।

पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल (Superintendent of Police Manish Kumar Agrawal) ने अपना कर्तव्य निभाते हुए शहीद हुए जवानों का स्मरण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में कृषि मंत्री कमल पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन, कलेक्टर संजय गुप्ता (Collector Sanjay Gupta) सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने पुष्प चक्र कर अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। इससे पूर्व पुलिस अधीक्षक ने शहीद 264 पुलिस अधिकारी कर्मचारियों के नामों का वाचन किया। ततपश्चात राष्ट्रीय सलामी दी गई।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!