- तेरहवे वर्ष में किशोर के दीवानों ने गाये उनके गाये हुए गीत
- जयस्तंभ चौक पर केक काटकर मनाया किशोर दा का जन्मदिन
इटारसी। हरफन मौला किशोर कुमार को हर पल दिन के पास रखने वाले इटारसी शहर के किशोर ‘भरत गायकवाड़’ ने आज किशोर कुमार के जन्मदिन पर अपने गायक साथियों के साथ गीतों से स्वरांजलि अर्पित की। किशोर कुमार को रोड शो के जरिये गीत गाकर याद किया गया। कोरोनाकाल में जब लोग तनाव में थे, उस वक्त हैलो फरमाइश के माध्यम से देशभर में पहचान बनाने वाले भरत मीरा गायकवाड़ का यह रोड शो 13 वे वर्ष में था। उन्होंने इसे 15 वर्ष पूर्व प्रारंभ किया था, लेकिर कोरोना काल में दो वर्ष आयोजन नहीं कर सके थे।
आज सुबह प्रियदर्शिनी नगर के सरदार वल्लभभाई सतरस्ते से रोड शो की शुरुआत हुई। भरत गायकवाड़ ने सारा ज़माना हसीनों का दीवान गीत से शुरुआत की। इसी दौरान विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने एमजीएम कालेज चौराह पर भरत गायकवाड़ का बुके देकर सम्मान किया और उनको शुभकामनाएं दीं। अधिवक्ता रमेश के साहू ने भी रोड शो में पहुंचकर भरत को सम्मान पत्र भेंट किया। सरदार पटेल सतरस्ते से शुरु हुआ गीतों का कारवां एमजीएम कालेज चौराह, सूरजगंज चौराह, भगवान झूलेलाल चौराह (एसबीआई), भारत टाकीज चौराह से सराफा बाजार, नीमवाड़ा होकर जयस्तंभ चौक पहुंचा।
केक काटकर मना जन्मदिन
जयस्तंभ चौक पर भरत और उनके साथियों लेखराम दुंद्वभि, बाबा रैकवार, मनीष जायसवाल, अजय राज सहित अन्य साथी कलाकारों ने किशोर कुमार के जन्मदिन पर केक काटा और एकदूसरे को खिलाया और किशोर कुमार के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की। जयस्तंभ चौक पर उपरोक्त सभी गायकों ने किशोर कुमार के गीत गाये। इस दौरान गायकों की हौसला अफजायी करने शिवसेना के नेता सुरेश करिया और मनोज राठौर भी साथ रहे। इस दौरान पल-पल दिल के पास तुम रहती हो, प्यार मांगा है तुम्हीं से, खई के पान बनारस वाला और चलते-चलते मेरे ये गीत याद रखना सरीखे गीत गाये। आज रोड शो में करीब चालीस गीत गाये।
सूरजगंज चौक पर समापन
जयस्तंभ चौक पर जन्मदिन मनाने के बाद गीतों का यह कारवां जारी रहा और गुरुद्वारा भवन होकर रेलवे स्टेशन के सामने से होकर रेस्ट हाउस, मेजर ध्यानचंद चौराह, सिंधी कालोनी होते हुए सूरजगंज चौराह पर स्थित हनुमान मंदिर में जाकर ठहरा। इस वर्ष के रोड शो का समापन यहीं किया गया। कार्यक्रम में नर्मदापुरम, इटारसी और सिवनी मालवा से भी आकर कलाकारों ने भरत गायकवाड़ा का हौंसला बढ़ाया। भरत ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया है।