नर्मदापुरम। आज कारगिल विजय दिवस (Kargil Victory Day) पर शहीद नायक विजय शंकर दुबे (Martyr Nayak Vijay Shankar Dubey) को 5 एमपी गल्र्स बटालियन ने उनकी समाधि पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की
कारगिल दिवस पर 5 एमपी गल्र्स बटालियन के आर्मी स्टाफ, सिविल स्टाफ एवं सीएम राइस शासकीय उच्चतर मध्यमिक विद्यालय (CM Rice Government Higher Secondary School) के कैडेट्स (Cadets) एवं एनसीसी अधिकारी आरती राठौर (NCC Officer Aarti Rathore,) ने नर्मदापुरम (Narmadapuram) के ग्राम ब्यावरा (Village Biaora) में कारगिल वार में शहीद नायक विजय शंकर दुबे के समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर परिवार से उनके बड़े भाई एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
कमान अधिकारी कर्नल दिनेश कनौजिया । (Col. Dinesh Kanojia) ने बताया की कारगिल दिवस के उपलक्ष्य में एनसीसी कैडेट्स ने शहीद विजय शंकर दुबे को श्रद्धांजलि दी गयी। इस अवसर पर आर्मी स्टाफ के द्वारा कारगिल युद्ध के बारे में ग्रामीणों को बताया कि किस प्रकार हमारे वीर सपूतों ने इस युद्ध पर विजय प्राप्त की थी।