वरिष्ठ पत्रकार कमल दीक्षित को कल दी जाएगी श्रद्धांजलि

वरिष्ठ पत्रकार कमल दीक्षित को कल दी जाएगी श्रद्धांजलि

शुक्रवार को पत्रकार भवन में होगा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

इटारसी। शहर में जन्मे एवं लंबे समय तक शहर को कर्मभूमि बनाए रखने वाले प्रदेश के लब्ध प्रतिष्ठित पत्रकार एवं मूल्यांगत मीडिया के संस्थापक स्वर्गीय श्री कमल दीक्षित के अकस्मात भोपाल में निधन हो जाने के पश्चात प्रदेश को पत्रकारिता के क्षेत्र में बड़ा नुकसान हुआ है। स्वर्गीय दीक्षित माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय (Makhanlal Chaturvedi University of Journalism) में प्राध्यापक रहे एवं प्रदेश के कई समाचार पत्र पत्रिका में उन्होंने कार्य किया। वह हमारे बीच में नहीं रहे। होशंगाबाद जिला पत्रकार संघ के प्रशिक्षण कार्यक्रमों में उन्होंने कई बार प्रत्येक प्रशिक्षण शिविर स्वयं की निगरानी में आयोजित किया। स्वर्गीय कमल दीक्षित को श्रद्धांजलि देने के लिए होशंगाबाद जिला पत्रकार संघ के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य, शुभचिंतक 19 मार्च को सुबह 11:30 बजे प्रेम शंकर दुबे स्मृति पत्रकार भवन में उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर स्वर्गीय श्री दीक्षित के परिवार जन भी मौजूद रहेंगे। श्रद्धांजलि सभा में सभी सादर आमंत्रित हैं।

 

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!